ट्रक और कार की आपसी भिड़ंत में प्रधानाचार्य की मौके में मौत

गंगोलीहाट में वाहन दुर्घटना में प्रधानाचार्य की मौत,
ट्रक से पास लाने के दौरान कार से आई चेपट में,
जीआईसी खिरमांडे में तैनात थे प्रधानाचार्य तेज सिंह महरा,
ट्रक चालक था शराब के नशे में धुत,
पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार,
गंगोलीहाट में पिछले तीन घंटे से लगा हुआ जाम