ड्यूटी में तैनात 2 महिला पुलिसकर्मी समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

काशीपुर में क्वारेन्टीन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात दो महिला पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को इलाज के लिए रुद्रपुर के कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह ने बताया कि आज 20 और 21 जून को भेजे गए सैम्पलों की रिपोर्ट आयी हैं। इन रिपोर्टों में दो महिला पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन दो महिला पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उनकी ड्यूटी बाजपुर रोड स्थित के सेंटर में लगाई गई थी। दो महिला पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। दो महिला पुलिसकर्मियों के अलावा 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें काशीपुर के मोहल्ला टांडा उज्जैन के रहने वाले 50 वर्षीय वृद्ध शामिल है जोकि बीते 19 जून को दिल्ली से आए थे। वही काशीपुर के मोहल्ले अल्ली खां निवासी 60 वर्षीय व्रद्ध तथा उनकी 22 वर्षीय पुत्री तथा 16 वर्षीय पुत्र के साथ-साथ प्रकाश सिटी कॉलोनी की रहने वाली 27 वर्षीय युवती, काशीपुर के मोहल्ला रहमखानी निवासी 31 वर्षीय युवक तथा राजस्थान के कोटा से काम की तलाश में आये 40 वर्षीय युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।