देहरादून में कांग्रेस नेताओं पर हुए मुकदमों की आग की लपटें पहुंची कुमाऊं तक, कुमाऊं में कांग्रेस नेताओं ने की इसकी निंदा

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करने पर देहरादून में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ हुए मुकदमे पर पूर्व कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने इसकी निंदा व्यक्त की है। उनका कहना है कि गलत नीतियों का विरोध करना विपक्ष का अधिकार है। आगे कांग्रेस इसको लेकर ब्लॉक और गांव स्तर तक विरोध दर्ज कराएगी।
द्वाराहाट से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे मदन बिष्ट ने कहा कि आज डीजल और पेट्रोल के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं जिसके खिलाफ कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया लेकिन सरकार के इशारों में कांग्रेस कार्यकर्तओं के खिलाफ मुकदमे ठोक दिए जिसकी वह घोर निंदा करते हैं।