राष्ट्रीय स्तर की वैक्सीन प्रोटेक्शन प्रणाली प्रतियोगिता में गोपेश्वर इंजीनियरिंग ने दर्ज किया दूसरा स्थान

राष्ट्रीय स्तर की वैक्सीन प्रोटेक्शन प्रणाली विकसित करने की नवाचार प्रतियोगिता में गोपेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है । सीमांत जिले का कॉलेज होने के कारण यह एक बड़ी उपलब्धि है। प्रतियोगिता मे पहले स्थान पर सीएसआईआर रहा । भारत सरकार के लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के बैनर तले आईआईएमटी मेरठ द्वारा यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें देश के कहीं प्रौद्योगिक संस्थानों ने ऑन लाइन प्रतिभाग किया । प्रौद्योगिक संस्थान गोपेश्वर की ओर से वैक्सीन संरक्षण और परिवहन प्रणाली मशीन बनाई गई जो प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही । संस्थान के संस्थान के मैकेनिकल विभाग के एच ओ डी हेमंत सिंह चौहान के निर्देशन में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रो.अरुण नेगी, छात्र अक्षय कुमार साहनी रचिता चौधरी के सहयोग से इस नवाचार को तैयार किया है। यह प्रतियोगिता इस उद्देश्य से आयोजित की गई थी कि भविष्य में जब भी कोविड-19 की वैक्सीन तैयार होती है तो उसको एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित कैसे ले जाया जा सकता है। प्रो.अरुण नेगी ने बताया कि वैक्सीन को इस प्रणाली से तैयार मशीन में रखने पर वह वैक्सीन के लिए निर्धारित तापमान को बनाए रखेगी।