कोरोना काल में बढ़ रहा नकली दवाइयों की बिक्री का खेल, रुड़की में ड्रग्स विभाग में नकली दवाइयों के खिलाफ चलाया अभियान

भगवानपुर और रुड़की नकली दवाइयों का अड्डा बनता जा रहा है जिसके कारोबारी बड़े ड्रग माफिया बनकर नए नए खेल खेल रहे हैं एक ऐसा ही मामला आज ड्रग्स विभाग के द्वारा उजागर किया गया है जिसमें नकली दवाइयों के माफियाओं के द्वारा फूड लाइसेंस के नाम पर नकली दवाइयों का बड़ा कारोबार संचालित किया गया था ड्रग्स विभाग ने पुख्ता जानकारी पर आज छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमें 7 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं भारी मात्रा में नकली दवाइयां भी बरामद की गई हैं साथ ही नकली दवाइयों को बनाने की मशीनें भी पकड़ी है। अब ड्रग्स विभाग इन लोगों के खिलाफ एफ आई आर की तैयारी कर रहा है। रुड़की के सलेमपुर राजपूताना स्थित एक कंपनी में जब छापा मार कार्रवाई को अंजाम ड्रग्स विभाग के द्वारा दिया गया तो ट्रक्स विभाग के पैरों तले की जमीन निकल गई कंपनी का लाइसेंस चेक किया गया तो लाइसेंस फूड का निकला जिसकी आड़ में नकली दवाइयों का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा था छापे के दौरान कंपनी के अंदर भगदड़ मच गई जिसमें ड्रग्स विभाग के द्वारा सात लोगों को मौके से धर दबोचा गया ड्रग इंस्पेक्टर एमएस राणा का कहना है कि कंपनी फूड लाइसेंस पर नकली दवाइयां बनाने का बड़ा काम कर रही थी जिसमें हमने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और अब इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं रुड़की और भगवानपुर क्षेत्र में यह पहला मामला नहीं है जब नकली दवाइयों का गोरखधंधा सामने ना आया हो इससे पहले भी भगवानपुर में दर्जनों केस ऐसे सामने आए हैं जिसमें नकली दवाइयों का बड़ा खेल खेला जा रहा था यही नहीं हरियाणा और राजस्थान, पंजाब ड्रक्स विभाग के द्वारा भी यहां पर बड़ी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया था जिसकी भनक हरिद्वार ड्रग विभाग को भी नहीं लग पाई थी।