अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 4 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने इस तरह रेस्क्यू कर खाई से निकाला

नैनीताल भवाली मार्ग पर पाइंस के निकट एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से ४ लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तल्लीताल पुलिस द्वारा चलाये गए रेस्क्यू ऑपरेशन में चारों घायलों को खाई से निकाल कर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भिजवाया गया, जबकि एक अन्य घायल के कार में फंसे होने के कारण उसे रेस्क्यू करने का कार्य जारी है. बताया जा रहा है कार भवाली से नैनीताल की ओर आ रही थी, तभी कोहरे के कारण जोखिया के निकट कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर 15 फिट नीचे खाई में गिर गयी। बताया जा रहा है वाहन में 4 लोग सवार थे। जिनमे से 3 लोगों को हल्की चोटे आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि कार चालक के बराबर वाली सीट पर बैठे युवक के सिर में गम्भीर चोटे आयी है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।