बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में तेज हुए कांग्रेस के स्वर, यूथ कांग्रेस ने सरकार की अर्थी यात्रा निकालकर किया प्रदर्शन

देहरादून- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में विपक्ष की ओर से लगातार केंद्र सरकार की घेराबंदी की जा रही है। इसी के तहत देहरादून में यूथ कांग्रेस की ओर से बाईक की अर्थी यात्रा निकाली गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही सरकार से तेल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी का कहना है। कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई गिरावट के बावजूद सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही है। जिससे महंगाई बढ़ रही है अगर सरकार ने जल्द बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।