अखबारों की सुर्खियां लिखने वाला खुद बना औरों के लिए सुर्खी, उठाया ये कदम

खानपुर क्षेत्र लंढौरा में पारिवारिक झगड़े के कारण पत्रकार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।मरने से पहले उसने वीडियो भी बनाई है ।जो पत्रकार के मोबाइल में सुरक्षित है ।मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी गयी है पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है । लंढौरा के एक अखबार के पत्रकार अतीकुर्रहमान का रुड़की गुलाब नगर निवासी अपने चाचा से एक सप्ताह पूर्व विवाद हुआ था ।चाचा ने उसका सामान घर से बाहर फेंक दिया था ओर कई लड़को को बुलाकर मारपीट की थी।जिससे उसकी एक पसली में काफी दर्द था।उस समय देहरादून निवासी दूसरे चाचा ने पुलिस कार्यवाही करने से रोक दिया था। लेकिन दर्द बढ़ने से अतीकुर्रहमान मानसिक रूप तनाव ग्रस्त था ।मंगलवार की देर रात उसने परिवार के लोगो के सौ जाने के पश्चात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाई है जिसमे उसने मारपीट करने व प्रताण्डित करने वाले लोगो के नाम लिए है ।उक्त वीडियो को पुलिस को सौंप दिया गया है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।