प्रदेश में कोरोना की क्षमता बढ़ाने के लिए स्वीकृत हुई धनराशि

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर कोरोना की टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए 11.25 करोङ रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इनमें राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी, दून और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के लिए 3.75 करोङ रूपए की मंजूरी दी गई है। इस राशि का उपयोग टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के साथ ही जरूरी उपकरण और मशीनों पर खर्च किया जाएगा। वहीं राज्य में कोरोना और डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार को तकनीकी जानकारी प्रदान करने के लिए प्रो. देव्रत रॉय की अध्यक्षता में एक तकनीकी समिति का गठन भी किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में कोरोना की स्थिति पर कहा कि कोरोना को नियंत्रण करने में राज्य को बड़ी सफलता मिली है राज्य का रिकवरी प्रतिशत भी 80 प्रतिशत से अधिक है जो राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है।