मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के गांव में पर्यटकों को लुभाने के लिए किया जा रहा ये काम

पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गांव खैरासैंड के समीप पर्यटकों के लिए बासा के नाम से एंग्लिंग (फिशिंग) कैंप बनाया जा रहा है, ताकि क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सके. सरकार की महत्वाकांक्षी ‘योजना थर्टीन डिस्ट्रिक्ट थर्टीन डेस्टिनेशन’ के तहत सतपुली की नयार नदी के तट पर मत्स्य विभाग के परिसर में बासा एग्लिंग कैंप का निर्माण किया जा रहा है। जिलाधिकारी पौड़ी ने निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए बताया कि अक्टूबर माह तक कैंप बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार कि जो मंशा है कि पौड़ी जनपद में भी पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए। यहां पर बनाए गए एंग्लिंग कैंपों में पर्यटन एंग्लिंग का आनंद ले सकेंगे, जिससे पूरे क्षेत्र को भी इसका काफी फायदा होगा.जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषण में ये योजना भी शुमार है। इस योजना को इसके स्वरूप तक पहुंचाने के लिए निर्माण कार्य लगातार जारी है। इस योजना के स्वरूप लेने से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार तो उपलब्ध होगा ही। इसके साथ-साथ जिले में पर्यटन की योजनाओं में भी पंख लगने शुरू हो जाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले अक्टूबर माह तक इस योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा, जिससे नदी के किनारे पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ेगी।