नाबालिक के साथ दुष्कर्म, पीड़ित परिजनों ने इंसाफ के लिए कोतवाली में दी तहरीर

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मख्याली खुर्द उर्फ रेडा गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।पीड़ित के परिजनों ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की है।बदहवास हालत में लक्सर कोतवाली पहुंचे परिजनों से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि गांव के ही 2 लड़कों ने हमारी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है। परिजनों ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी कक्षा 10 की छात्रा है।जो 1 तारीख की रात अपने घर पर सो रही थी।गांव के दो युवक घर घुस आए और युवती का मुंह दबोच कर उसे उठा ले गए।उन्होंने अपनी बैठक पर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म की जघन्य घटना को अंजाम दिया।और उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली उसे ब्लैकमेल करने लगे आज सुबह उनमें से एक युवक उस समय पीड़िता के पास पहुंचा जब पीड़िता अपने पशुओं को चारा डाल रही थी।और उसे ब्लैकमेल करती हुए रात्रि में अपनी बैठक पर आने की बात कही पीड़िता द्वारा मना करने पर ब्लैकमेल करते हुए।उसने कहा कि तुम्हारी वीडियो वायरल कर दी जाएगी।जिससे पीड़िता घबरा गई घबराई पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी।घटना की जानकारी लगते ही परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।परिजन आनन-फानन में पीड़िता को लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे जहां तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। लक्सर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि मख्याली खुर्द गांव में नाबालिक के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली थी।जिसकी तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।मामले की छानबीन की जा रही है।जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया जाएगा।