काशीपुर में 3 महिलाओं सहित पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

काशीपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। काशीपुर में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी को इलाज के लिए रुद्रपुर स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया। काशीपुर में शुक्रवार शाम पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसमें एक ही परिवार के एक मासूम समेत तीन लोग शामिल हैं. काशीपुर के मोहल्ला कवि नगर में रहने वाली महिला (29) गले में दर्द होने के चलते चीमा चौराहा स्थित गुप्ता नर्सिंग होम के डॉक्टर एसपी गुप्ता के पास इलाज के लिए गई थी। डॉक्टर की सलाह पर उसने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं आवास विकास की रहने वाली महिला (29) 15 दिन पूर्व दिल्ली से लौटी थी और आठ महीने की गर्भवती है। महिला ने स्वयं ही अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शीपुर के जिस परिवार के मासूम समेत तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, दरअसल वह मोहल्ला पक्काकोट के रहने वाले हैं. परिवार के मुखिया (34) के साथ उसकी पत्नी (32) और चार साल का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।