कोसी नदी में 3 महिलाओं के बहने की खबर

नैनीताल
गरमपानी खेरना में कोसी नदी में 3 महिलाओं के बहने की खबर
Sdrf टीम घटनास्थल पर पहुंची है सर्चिंग जारी है
नैनीताल के अल्मोड़ा मार्ग की घटना
कमला देवी w/o राजेंद्र सिंह 30 वर्ष
ललिता देवी w/o दलीप सिंह 30 वर्ष
लता देवी w/o हरेंद्र सिंह 26 वर्ष
नदी का जल स्तर बढ़ने से बह गयी थी
जिसमें से एक महिला कमला देवी का शव बरामद हो गया हैं, बाकि दो के लिए सर्चिंग जारी है.
मौके पर SDRF की team, तथा उपजिलाधिकारी कोश्याकुतोली मौजूद है !