युवक नाबालिग लड़की को लेकर भाग, परिजनो ने कोतवाली में करवाया मुकदमा दर्ज

कोटद्वार: कोतवाली क्षेत्र में एक युवक दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगाये जाने का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। देर शाम दूसरे समुदाय का एक युवक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया. परिजन नाबालिग की खोजबीन में लगे रहे लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद देर रात परिजनों ने कोतवाली में घटना के बारे में जानकारी दी।
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने कहा कि देर रात को एक सूचना आई थी की एक नाबालिग लड़की को पड़ोस में रहने वाला युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।