बारिश बनी आफत की बारिश सड़कों पर जगह-जगह जलभराव होने के चलते रेंगते दिखाई दिए वाहन

हल्द्वानी: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आज सुबह से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के चलते स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जगह-जगह जलभराव के चलते वाहन रेंगते दिखाई दिए। बरसात के साथ ही बिजली भी कड़क रही है। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आज सुबह से भारी बरसात हो रही है। बरसात के चलते लोग घरों में कैद हैं तो वहीं बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बरसात के चलते नाली जगह-जगह उफान पर हैं। वहीं सड़कों पर पानी बहने के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है। भारी बरसात के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। नदी किनारे बाढ़ वाले संभावित जगह पर जिला प्रशासन ने पुलिस फोर्स तैनात की है। लोगों को नदियों के किनारे नहीं जाने की अपील की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगातार 24 घंटे तक बरसात होती है तो जिले के सभी नदी उफान पर होंगी। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी हैं. प्रदेश के नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में सबसे ज्यादा बारिश के अनुमान लगाया है।