सीएम के खुफिया विभाग के रडार पर होगा सोशल मीडिया प्रदेश में, खुफिया विभाग को दिए सोशल मीडिया में निगाह रखने के आदेश

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा खुफिया विभाग के रडार पर होगा सोशल मीडिया प्रदेश में सोशल मीडिया की गतिविधियां सरकार के खुफिया विभाग के रडार पर होंगी मुख्यमंत्री ने खुफिया तंत्र से जुड़ी एजेंसियों को सोशल मीडिया पर निगाह रखने को कहा
उन्होंने कहा कि कई बार सोशल मीडिया असामाजिक हो जाता है बहुत बार कुछ लोग गलत कार्यो के लिये इसका प्र्योग करते है सोशल मीडिया में तमाम तरह के ऐसे लोग आ गए हैं जिन्हें देखकर कई बार लगता है कि वो सोशल मीडिया के नाम पर कलंक हैं। वे अपराध कर रहे हैं। इसलिए खुफिया विभाग को सोशल मीडिया पर निगाह रखने को कहा गया है। वे ये देखेंगे कि कहीं किसी का कोई खास एजेंडा तो नहीं है। खुफिया विभाग की उन पर लगातार नजर लगी रहनी चाहिए। जो अच्छे लोग हैं, उन्हेें शाबाशी मिलनी चाहिए।