बाजपुर में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमित मरीज दो और लोगों में कोरोना की हुई पुष्टि

बाजपुर में लगातार कोरोनावायरस पड़ता जा रहा है, जहां आए दिन कोरोना मेरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते बाजपुर में दो लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया और दोनों मरीजों को रुद्रपुर इलाज के लिए भेजा जा रहा है। बता दें कि काशीपुर के ग्राम बाजपुर निवासी एक परिवार के कुछ लोग शादी की खरीदारी को लेकर विगत 1 जुलाई को मुरादाबाद गए थे। जिनका 3 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। जिसमें एक युवती और एक बुजुर्ग की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट निकल कर सामने आई है। दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से स्थानीय प्रशासन ने तत्काल गांव में पहुंचकर परिवार के सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है और दोनों मरीजों को इलाज के लिए रुद्रपुर भेजने की तैयारी की जा रही है। एसडीएम एपी बाजपाई ने बताया कि कोरोना मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है जिसके बाद सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। साथ ही कोरोना मरीज के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित कर दिया गया है और जिलाधिकारी को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए पत्र भेज दिया गया है।