मंत्री जी भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ, नियमों की धज्जियां उड़ा कर इस तरह आए नजर

नियम बनाने वाले ही नियम तोड़े तो क्या कहा जा सकता है जहाँ उत्तराखंड में शादी बारात में 50 से अधिक व अंतेष्टि में 20 लोगों से ज्यादा होने पर कार्यवाही की जा रही है। वही दूसरी तरफ कोरोना की वजह सरकार ने सोशियल डिस्टेंस व मास्क अनिवार्य किया है। पर ये फार्मूला चंपावत पिथौरागढ़ के प्रभारी मंत्री जी के लिए ये नियम लागू नही होता क्योंकि जिस तरह मंत्री जी के जीआईसी चंपावत में पेड़ लगाने के कार्यक्रम में कई कार्यकर्ता का हुजूम था। मंत्री जी पूरे कार्यक्रम में गले मे मफलर लपेटे हुए नजर आए वहीं उनके पीआरओ तो भी बिना मास्क पहने नजर आये वहीं मंत्री जी से आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने वाली सीटों पर अपने राज्य व जिलों के लोगों को रखने की बात का जवाब देने से इनकार किया।