ओवरलोड डंपरों के खिलाफ पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई

कोटद्वार में दोबारा से खनन कार्य सुरु हो गया है जिसके चलते शहर की तमाम सड़को में ओवरलोड डम्परो के कारण सड़के धस गयी है सड़को में गहरे गहरे गड्ढे पड़ चुके है स्थानीय प्रशासन चैन की नींद सोया हुआ है। रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत चैनलाइज का कार्य पुनः सुरु हो गया है RBM से भरे ओवरलोड डम्पर क्षमता से कई गुना अधिक भरे होने के कारण सड़को में मौत बनकर दौड़ रहे है जिसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। कौड़िया चैक पोस्ट पर लगी पुलिस चैकपोस्ट व परिवहन विभाग की चौकी से होकर ये ओवरलोड डम्पर गुजर रहे है लेकिन विभाग के कर्मचारियों की आंखों में न जाने कौन सी पट्टी लगी है, जिसके कारण उन्हें ये ओवरलोड डम्पर दिखायी नही देते। पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने कहा है, कि ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी किसी को भी मनमानी नही करने नही दी जायेगी।