देवा नदी का विकराल रूप नदी का जलस्तर बढ़ने से घरों में घुसा पानी

सितारगंज नानकमत्त्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत देवा नदी ने पहाड़ो और क्षेत्र में हुई भारी बारिश से जलस्तर बढ़ने पर बड़ा विकराल रूप धारण कर लिया।इसके गांव की ओर रुख करने से ग्रामीण सहमे हुए हैं। कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है।तहसीलदार ने स्थिति का जायजा लेने के लिए पटवारी को मौके पर भेज दिया है। थाना नानकमत्त्ता क्षेत्रान्तर्गत टुकड़ी बिचवा गांवों के पास देवा नदी में उफान आने से,इनके कई घरों में पानी भर गया है।ग्रामीण जरूरी सामान, बच्चे व मवेशी आदि लेकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैंऔर वह नदी व अपने घरों की स्थिति पर भी बराबर नजर बनाए हुए हैं। घरों में जल भराव और नदी के विकराल रूप से डरे सहमे ग्रामीणों का कहना है कि नानकमत्त्ता में उप तहसील बना रखी है और देखरेख की जिम्मेदारी अफसरों ने खटीमा तहसीलदार को सौप रखी है। सूचना देने के घण्टों बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा है।नदी के उफान से गांव को बर्बादी का खतरा बना हुआ है।इस सम्बंध में खटीमा तहसीलदार यूसुफ अली से बात करने पर उन्होंने बताया कि वे एक अन्य घटना के सिलसिले में उलझे हुए हैं गांवों और नदी की स्थिति का जायजा लेने व ग्रामीणों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचने के निर्देश देकर उन्होंने पटवारी भूपेंद्र सिंह को मौके पर भेज दिया है।वही ग्राम प्रधान देवेंद्र राणा ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने से कई घरों में पानी घुस गया है कई घर टूट भी चुके है प्रशासन को सूचना दे दी गयी है।लेकिन अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।