फार्मा सिटी में छह लोग कोरोना पॉजिटिव प्रशासन ने फार्म कंपनी को फिलहाल कराया बंद

तहसील विकासनगर क्षेत्र में पिछले काफी समय से एक भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया था। बीती रात आई कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट के बाद तहसील विकासनगर स्थित सेलाकुई फार्मा सिटी में 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के साथ ही बरोटीवाला में 2 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का मामला सामने आया है। तहसील क्षेत्र में एक साथ 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थानीय लोगों में काफी डर देखने को मिल रहा है। फिलहाल प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर फार्मा सिटी स्थित फार्मा कंपनी को बंद करने के साथ ही बरोटीवाला बाजार के कुछ हिस्से को बंद करवा दिया गया है।विकासनगर एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि सेलाकुई क्षेत्र में 6 लोग और बरोटीवाला में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ऐसे में स्थानीय लोगों को मास्क लगाने के साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। कोरोना महामारी से बचने के लिए दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।
8 दिन पहले औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई स्थित फार्मा सिटी में एक महिला करोना पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके बाद क्वॉरेंटाइन किए गए 16 लोगों में से 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं बरोटीवाला गांव में भी दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 8 लोगों को इलाज के लिए दून अस्पताल भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की सलाह के बाद तहसील प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अगले आदेश तक फैक्ट्री को बंद करवा दिया है। तहसील प्रशासन, कोतवाली विकासनगर और सेलाकुई थाना पुलिस प्रशासन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में जुटा हुआ है। फार्मा सिटी में कोरोना की दस्तक से दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। विकासनगर एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि सेलाकुई क्षेत्र में 6 लोग और बरोटीवाला में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ऐसे में स्थानीय लोगों को मास्क लगाने के साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। कोरोना महामारी से बचने के लिए दिए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।