दो घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस के हाथ लगी कामयाबी इन खुलासों से पुलिस की चारों तरफ हो रही वाह वाह

पुलिस ने दो घटनाओं का खुलासा करते हुए लाखो की नगदी और जेवरात बरामद कर अधिकारियों की वाहवाही लूटी है, गंगनहर पुलिस को इन खुलासों पर चौतरफ़ा इनामों की बौछार हुई है। घटना का खुलासा करने पर आईजी गढ़वाल ने पुलिस टीम को 5 हजार का इनाम और एसएसपी हरिद्वार ने ढाई हजार के इनाम की घोषणा की है इसके साथ ही अलग-अलग मामलों में वादी की ओर से 50 हजार और 20 हजार के नकद इनाम की घोषणा की गई है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षण मनोज मेनवाल के नेतृत्व में किए गए खुलासों पर अधिकारियों ने पुलिस टीम की पीट थपथपाई है। इससे पूर्व कोतवाली प्रभारी निरीक्ष मनोज मेनवाल ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रहते हुए करीब आठ माह के भीतर ही 20 बड़े खुलासे किए थे।
रुड़की सिविल लाईन कोतवाली में एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने अलग-अलग थाना कोतवालियो की पांच बड़ी घटनाओं का खुलासा किए है। जिसमे गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा चावमण्डी स्थित एक मकान में हुई चोरी व रुड़की नेहरू स्टेडियम के पीछे बालाजी ट्रेंड्स शॉप से करीब 1 लाख 95 हजार की चोरी की घटना का खुलासा किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नगदी और जेवरात बरामद किए है। घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी निशांत चौहान लॉकडाउन के दौरान सहारनपुर स्थित अपने गांव में फंसे हुए थे जब वह वापस लौटे तो घर में लाखों के जेवरात और नकदी चोरी हो चुके थे। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिव कुमार पुत्र चरण सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसने निशांत चौहान के घर में छत के रास्ते से प्रवेश किया था और अलमारी में रखे लगभग 27 तोले के जेवरात और नगदी चोरी कर ली थी जिसमे करीब 15 लाख के जेवरात और नगदी बरामद की है। इसके साथ ही गंगनहर पुलिस को रवि गुलाटी निवासी पच्छिमी अंबरतालाब द्वारा सप्ताहभर पर सूचना दी गई थी की उसकी दुकान बालाजी ट्रेडर से रुड़की निवासी एक व्यक्ति ने करीब 1 लाख 95 हजार की नगदी चोरी की है, जिस सम्बंध में गंगनहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी नए पुल के पास दो व्यक्तियों को रोका और उनसे पूछताछ करते हुए जमातलाशी ली, जिसमे पुलिस को लाखो की नगदी प्राप्त हुआ। आरोपी ने पूछताछ में 1 लाख 50 हजार चोरी करना कबूला जिसमे 44 हजार खर्च करना बताया गया, जबकि 1 लाख 6 हजार रुपये आरोपियों से बरामद कर लिए गए। पुलिस के अनुसार दोनों मामलों में आरोपियों से पूछताछ कर न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है। इन खुलासों पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल और उनकी पूरी टीम को उच्चाधिकारियों द्वारा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही पीड़ित वादी की ओर से भी पुलिस टीम को नकद इनाम दिया गया है। प्रभारी निरीक्षण मनोज मेनवाल को शाल और बुके देकर भी सम्मानित किया गया।