मंगलौर कस्बा चौकी के बाद अब रुड़की गंगनहर कोतवाली सील महिला दरोगा कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मचा हड़कंप

उत्तराखंड की मंगलौंर कस्बा चौकी के बाद अब रुड़की की गंगनहर कोतवाली को सील किया गया है, दरअसल कोतवाली में तैनात एक महिला दरोग़ा कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरी कोतवाली को सील किया गया है, साथ ही कोतवाली प्रभारी समेत स्टॉफ को कवारेंटिन करने की प्रकिया शुरू की गई है। इससे पूर्व मंगलौंर कस्बे की रिपोटिंग चौकी में एक सिपाही को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चौकी को सील किया गया था और चौकी में तैनात पूरे स्टॉफ को 14 दिनों के लिए कवारेंटिन कर दिया गया था, पूरी प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद ही उक्त चौकी में कार्य शुरू हुआ था, अब रूड़की की गंगनहर कोतवाली में एक महिला दरोगा की कोरोना पॉजिटिव पुष्टि के बाद कोतवाली को सील किया गया है, और कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षण समेत अन्य स्टॉफ को कवारेंटिन किया जा रहा है। कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय समय गाइडलाइन जारी की जा रही है तमाम तरह के एहतियात बरतने के निर्देश दिए जा रहे है, कोरोना योद्धा कहे जाने वाले पुलिसकर्मी भी कोरोना के डंक से नही बच पा रहे है, हाल ही में रुड़की गंगनहर कोतवाली से अन्य जनपद दबिश के लिए गई पुलिस टीम की एक महिला दरोग़ा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद, अन्य पुलिसकर्मियों को कवारेंटिन किया गया है, इसके साथ ही गंगनहर कोतवाली को सील कर उसे सेनिटाइज कराया जा रहा है। कवारेंटिन अवधि तक गंगनहर कोतवाली का कार्य रामनगर स्थित पुलिस चौकी से संचालित होगा। एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि गंगनहर कोतवाली में तैनात एक कर्मी के कोरोना संक्रमित होने के बाद कोतवाली को सील किया गया है, सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। मेडिकल टीम या स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे उनका पालन कराया जाएगा। जब तक स्थिति सामान्य ना हो तब तक गंगनहर कोतवाली का कार्य रामनगर स्थित पुलिस चौकी से संचालित होगा।