काशीपुर में नहीं थम रहा कोरोना का संक्रमण, अब 47 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि

काशीपुर: ऊधम सिंह नगर जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काशीपुर में 47 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। शहर में उपजिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी समेत 29 कोरोना पॉजिटिव मामले आये हैं। जबकि आरटी-पीसीआर टेस्ट के तहत 18 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि काशीपुर में 1,280 लोगों की एंटीजन टेस्टिंग की गई है। जिसमें से 29 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि आरटी-पीसीआर टेस्ट के तहत 18 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। काशीपुर में जिन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनमें उप जिलाधिकारी कार्यालय का कर्मी भी शामिल है।
उपजिलाधिकारी कार्यालय में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कार्यालय को सैनिटाइजेशन के बाद बंद कर दिया गया है। एसीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद को देखते हुए उनके उपचार के लिए होटल अनन्या समेत दो अन्य होटलों मैनोर तथा गौतमी हाइट्स को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है।