भागीरथी के तेज बहाव में फंसी गाय एसडीआरएफ ने इस तरह किया रेस्क्यू

उत्तरकाशी के तांबाखानी सुरंग के पास देर रात्रि मणिकर्णिका घाट पर एक गाय भागीरथी नदी के तेज बहाव में बहते हुए फंस गयी। जिसकी सूचना पर sdrf टीम तत्काल मौके पर पहुंची। नदी का जलस्तर और बहाव अत्यधिक तेज होने व रात्रि हो जाने के कारण गाय को निकालना संभव नही हो पाया। जिसके बाद सुबह होते ही गाय का रेस्क्यू किया गया। टीम द्वारा दो घंटे के कठोर परिश्रम के बाद हार्नेस व रोप की सहायता से गाय को वहां से सुरक्षित निकाला गया।