सीबीएसई 10वीं परीक्षा में सफल रहे छात्रों को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले प्रदेश के सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने विशेषकर यूपी-उत्तराखण्ड रीजन में पहली रैंक प्राप्त करने पर उधमसिंह नगर निवासी मास्टर ऋषित अग्रवाल को फोन कर बधाई दी है। मास्टर ऋषित ने 498/500 अंक प्राप्त किये हैं। मुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश के लिए सम्मान की बात बताते हुए इसे अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायी बताया है। मुख्यमंत्री ने मास्टर ऋषित माता-पिता एवं गुरूजनों को भी इसके लिए बधाई दी है।