एसडीआरएफ को ऐसे मिला लापता ट्रैक्टरों का संकेत, सर्च ऑपरेशन जारी

रुद्रप्रयाग: 14 जुलाई को केदारनाथ घाटी से ट्रैकिंग पर निकले चार ट्रैकर लापता हो गए थे। इन चारों ट्रैकरों को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्गम क्षेत्र वासुकीताल से खोज निकाला।
एसडीआरएफ की टीम ने इन्हें दो दिन के सर्च ऑपरेशन के बाद खोज निकाला. फिलहाल चारों ट्रैकर सुरक्षित हैं. चारों ट्रैकर की पहचान हिमांशु गुरुंग, हर्ष भंडारी, मोहित भट्ट और जगदीश बिष्ट की रूप में हुई है। ये चारों ट्रैकर देहरादून और नैनीताल जनपद के रहने वाले हैं। 14 जुलाई को केदारनाथ घाटी से ट्रैकिंग पर निकले चार ट्रैकर लापता हो गए थे। केदारघाटी पुलिस चौकी द्वारा इस संबंध में जानकारी SDRF टीम को दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही केदारनाथ घाटी से सर्चिंग करते हुए एसडीआरएफ की टीम वासुकीताल के लिए रवाना हुई थी। अत्यधिक खराब मौसम के कारण सर्चिंग में बहुत परेशानी आई। लेकिन टीम ने चारों को खोज निकाला। बुधवार को एक बार फिर मौसम साफ होने के बाद एसडीआरएफ की अलग-अलग टुकड़िया देहरादून से हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से केदारनाथ के त्रियुगीनारायण, सोनप्रयाग, मून कुटिया से लेकर वासुकीताल तक सर्चिंग कर रही थीं. गुरुवार सुबह आखिरकार SDRF की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी ट्रैकरों को ट्रेस करते हुए दुर्गम क्षेत्र वासुकीताल से खोज निकाला।