जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ दो आतंकियों के मारे जाने की खबर

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस दौरान तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। वहीं दो जवान घायल हो गए। कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने नगनाद इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ अभी जारी है।