5 मंजिला इमारत का आधा हिस्सा ढहा, हादसे में 6 लोगों की मौत कई लोगों के घायल होने की सूचना

मुंबई : मुंबई सीएसटी में जीपीओ के पास पांच मंजिली भानुशाली इमारत का आधा हिस्सा ढह गया था। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। 23 घायलों को मलबे से बाहर निकल लिया गया है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मलबे में कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। इसके अलावा, इमारत के बचे हुए हिस्से में भी कई लोग फंसे हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल के अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य अभी जारी है। 16 जुलाई को शाम करीब पौने पांच बजे दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में एक पांच मंजिला इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया। इमारतों के गिरने को लेकर महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र अवहाद ने कहा है कि प्रदेश सरकार इस बात पर विचार करेगी कि इमारतों के गिरने की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए खतरनाक ढांचों का पुनर्विकास किया जा सकता है या नहीं। उन्होंने कहा कि हम सोचेंगे कि मालिकों को जिम्मेदार ठहराते हुए ऐसी इमारतों का पुनर्विकास कैसे किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही इस बारे में चर्चा करने के लिए एक बैठक करेंगे कि यदि लोगों को राहत देने की आवश्यकता हो तो क्या सरकार ऐसे मामलों में हस्तक्षेप कर सकती है और इमारतों का पुनर्विकास कर सकती है।