हरेला पर्व के अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी में आशीषम् फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण

कोटद्वार : हरियाली के पर्व हरेला के मौके पर राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी विद्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण किया गया। हरेला पर्व के अवसर पर राजकीय इण्टर कॉलेज कण्वघाटी में कार्यक्रम अधिकारी रमाकांत कुकरेती एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी मंजू नेगी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों द्वारा हरेला लोकपर्व के अवसर पर विद्यालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण के पर्व हरेला वृक्षारोपण के तहत औषधीय एवं फलदार वृक्ष आम, अमरूद, नीम, जामुन का रोपण किया गया।
इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेन्द्र बिष्ट व आशीषम फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष श्री भास्कर देव बौठियाल, सचिव आशीष जदली, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती गीता बुडकोटी व निधि बुडाकोटी के साथ विद्यालय के शिक्षक कुलदीप नेगी, रघुवीर सिंह गुंसाई व कार्यालय स्टाफ महेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे। आशीषम फाण्डेशन के तत्वावधान में स्वयंसेवियों एवम् उपस्थित शिक्षकों सैनिटाइजर भी वितरित किया गया।