कोरोना रिपोर्टर आने से पहले ही लोगों में बढ़ रहा भय का माहौल

नैनीताल में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, बीते दिनों सामने आये करोना पॉजिटिव और रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने से पहले से ही भय का मौहौल बना हुआ है. अब नैनीताल के एक स्थानीय बैंक के कर्मचारी में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी है. यह कर्मचारी बीते 7 दिन पहले काशीपुर किसी परिचित से मिलने गए थे , जहाँ वह एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आ गए। लक्षण दिखने पर कर्मचारी द्वारा स्वयं को कारण्टीन कर लिया गया था एवं इस दौरान वह बैंक में भी नहीं आया था. आज उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसके बाद ऐहतियातन बैंक के सभी कर्मचारियों द्वारा स्वयं का रैपिड एंटीजेन टेस्ट बी डी पांडेय अस्पताल द्वारा करवाया जा रहा है.