मां-बेटी के आत्मदाह करने के प्रयास के मामले पर दरोगा व दो सिपाही हुए निलंबित

लखनऊ:
लोकभवन के सामने मां-बेटी के आत्मदाह मामले में एसएचओ जामो समेत विवेचक दारोगा और दो सिपाही निलंबित।
लोकभवन के सामने मां-बेटी ने किया था आत्मदाह का प्रयास।
अमेठी के पुलिस व प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप।
न्याय न मिलने से नाराज थीं मां-बेटी।
एसपी ने एएसपी को पूरे मामले की जांच सौंपी।
डीएम व एसपी ने देर रात्री किया मौका मुआयना।