रिहायशी क्षेत्र में घुसा गुलदार, घर में घुसकर गुलदार का शिकार बना कुत्ता

नैनीताल/ सरोवर नगरी नैनीताल में गुलदार की दहशत देखने को मिल रही है और देर रात एक गुलदार नैनीताल के रिहायशी क्षेत्र के एक घर में घुस गया जिससे नैनीताल में हड़कंप मचा हुआ है। नैनीताल में उस समय हड़कंप मच गया जब तल्लीताल ज़ू रोड पर चंदन सिंह अधिकारी के घर गुलदार घुस गया और गुलदार उनके कुत्ते को उठाकर ले गया, इस बीच चंदन सिंह अधिकारी की बेटी ने हल्ला मचाया तो गुलदार भाग गया लेकिन तब तक वो कुत्ते को मार चुका था, इस घटना के बाद पूरे नैनीताल में हड़कंप मच गया है। नैनीताल में अक्सर गुलदार आवासीय कालोनी में घुस जाता है और देर रात भी क्षेत्र में गुलदार आया और घर के अंदर घुसकर कुत्ते को उठा ले गया । रात को घर के अन्दर की गली में कुत्तों को अंदर बंद करने आई मकान मालिक चंदन अधिकारी की बेटी तपिशा ने गुलदार का तीन कदम दूर से सामना किया,तपिशा कुछ करती इससे पहले गुलदार कुत्ते पर झपटा और पलभर में लेकर गायब हो गया।