अस्पताल की बड़ी लापरवाही, महिला को खून के बदले चढ़ाया सिंथेटिक खून

चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया गया है लेकिन जब यही भगवान पैसे के लिए हैवान बन जाए तो उसे क्या कहा जाएगा कुछ ऐसा ही मामला जनपद सम्भल के एक निजी अस्पताल में सामने आया है आरोप है कि चिकित्सक ने प्रसूता महिला को ब्लड की जगह सिंथेटिक खून चढ़ा दिया महिला की हालत बिगड़ी तो तीमारदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी मौके पर पहुंचे और खून का सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की बात कही है। महिला को सिंथेटिक खून चढ़ाने का पूरा मामला यूपी के जनपद सम्भल की सदर कोतवाली स्थित एसडीएम कोर्ट के ठीक सामने स्थित निजी अस्पताल का है 2 दिन पूर्व ग्राम महमूदपुर इम्मा निवासी अतर सिंह अपनी पत्नी मीनाक्षी की डिलीवरी कराने के लिए अस्पताल में लाया था यहां महिला में ब्लड की कमी को देखते हुए खून चढ़ाने की बात कही जिसके बाद महिला को खून चढ़ाया गया इसके बाद खून की एक और बोतल चढ़ाने की बात कही आरोप है कि चिकित्सा कर्मियों ने पैसे लेकर ब्लड की बोतल लाए और महिला के खून चढ़ाने लगे आरोप है कि चिकित्सा कर्मियों ने महिला को वास्तविक खून की जगह सिंथेटिक खून चढ़ाया जिससे महिला की हालत बिगड़ गई परिजनों के विरोध करने पर अस्पताल कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की जिसके बाद अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया परिजन चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वहां एसडीएम से अपनी बात कही जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह पहुंचे और जो खून महिला को चढ़ाया जा रहा था उसका सैंपल लेकर जांच को भेज दिया इस मामले में डॉ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी फिलहाल घटना के बाद से आरोपी चिकित्सक फरार है।