देवस्थानम बोर्ड पर हाईकोर्ट के फैसले का करते हैं स्वागत- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री आवास में आयेाजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की आवश्यकताओं, श्रद्धालुओं की सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की दृष्टि से बोर्ड का गठन किया गया है। आने वाले समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आएंगे इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओँ के लिए सभी अवस्थापना सुविधाए विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है।इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बोर्ड से किसी भी तीर्थ पुरोहित और पण्डा समाज के लोगों के हक हकूक प्रभावित नहीं होंगे। तीर्थ पुराहितों ने उत्तराखंड की परम्पराओं का संरक्षण किया है और देवभूमि का मान भी बढ़ाया है, उनके हितों की रक्षा, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। चारधाम देवस्थानम बोर्ड को लेकर किसी प्रकार का संशय नहीं होना चाहिए। राज्य गठन के बाद चारधाम देवस्थानम बोर्ड का गठन सबसे बड़ा सुधारात्मक कदम है।