आंधी बरसात ने मचाया तांडव, घर की छत गिरने से तीन लोगों की मौत

जनपद सम्भल में आंधी बरसात ने जमकर तांडव मचाया है, पेड़ और छत गिरने से जिले में तीन लोगों की मौत हो गई तीन लोग मौसम की मार में घायल हुए हैं मौसम ने एनएच पर वाहनों के पहिए भी रोक दिए। आंधी बरसात से मौत इंजरी और भारी नुकसान की तस्वीरें जिले के थाना बहजोई, बनियाठेर और कोतवाली चन्दौसी इलाकों से सामने आई हैं, जहां धनारी से जा रही एक बाइक पर पेड़ गिर गया, बाइक सवार महिला और उसके पांच साल के मासूम की घटना में जहां मौत हो गई, वहीं इस बाइक पर ही सवार दो दूसरे लोग गंभीर घायल हुए हैं, कोतवाली चन्दौसी के गांव पथरा में आंधी बरसात से कच्ची छत गिर गई जिसके मलबे में दबकर महिला की भी मौत हो गई, थाना बनियाठेर के गांव आटा मढैइयां में आंधी बरसात से एक दीबार बाइक सवार पर गिर गई, जिससे बाइक चकनाचूर हुई वहीं सवार गंभीर घायल हुआ है, एनएच 509 पर आंधी बरसात के कहर से दर्जनों पेड़ गिर गए रास्ता बंद हो गया और पुलिस ने मशक्कत कर ट्रैफिक चालू कराया, आंधी बरसात का कहर बताता एक्सक्ल्यूसिव वीडियो गवाही दे रहा है कि मौसम कितना भयावह हो गया।