राजकीय प्राइमरी विद्यालय की ऐसी हालत, स्कूल में छोड़ा जा रहा घरों का पानी

लक्सर क्षेत्र के खानपुर के करणपुर गांव में राजकीय प्राइमरी विद्यालय की हालत काफी खराब बनी हुई है। गांव के दबंगों ने अपने घरों के पानी का रुख मोड़ कर स्कूल परिसर में कर दिया है। जिससे स्कूल परिसर में पानी भरा है। बड़ी-बड़ी घास खड़ी है। स्कूल में कुल 70 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं।हमने इस खबर को हाल ही में बहुत ही प्रमुखता से दिखाया था। हमारे द्वारा दिखाई गई खबर पर संज्ञान लेते हुए।लक्सर उप जिलाधिकारी ने आज करणपुर गांव का रुख किया उपजिलाधिकारी ने मौके पर खानपुर के खंड विकास अधिकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ग्राम प्रधान व गांव के लेखपाल को भी बुलाया गांव की हर गली का मुआयना किया गया।
जिससे स्कूल में जा रहे पानी का कोई सही हल निकाला जा सके करणपुर पहुंचे उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए।कहा स्कूल की भूमि की कराओ जाए जिससे दबंगो के नीचे दबी भूमि निकाली जा सके।साथ ही स्कूल में जा रहे पानी को रोकने के लिये नाला निर्माण किया जाए।किसी भी हालत में गावं का पानी स्कूल में नही जाना चाहिए। करणपुर गांव में पहुंचे लक्सर उपजिलाधिकारी से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले स्कूल की जमीन का नापतोल कराई जाएगी।स्कूल की कुल भूमि को पूरा किया जाएगा स्कूल से गांव के बड़े नाले तक एक नाला बनाया जाएगा।जिससे स्कूल में जाने वाले पानी पर प्रतिबंध लगाया जा सके।इसके लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं।1 दिन बाद विकासखंड खानपुर की टीम अपने काम में लग जाएगी।