डबल मर्डर से क्षेत्र में मचा हड़कंप मामले में के खुलासे में जुटी पुलिस

मीरगंज ग्राम बहरोली के निवासी लालता प्रसाद पूर्व अध्यापक अपनी पत्नी के साथ निजी निवास पर रहते थे आज सुबह 5:30 बजे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई, उनके getछोटे बेटे के अनुसार हत्या उनके बड़े बेटे ने की है बड़े बेटे का नाम दुर्वेश कुमार तहसील मीरगंज में जो वकील है छोटे बेटे का नाम उमेश कुमार है कल उनके बीच बंटवारा हुआ था बंटवारे को लेकर कहासुनी भी हुई थी और सुबह 5:30 बजे आकर गोली मारकर अपने माता-पिता की हत्या कर दी ओर घर से फरार हो गए पिता परमात्मा का भजन कर रहे थे । पहले पिता को गोली मारी और फिर लैट्रिंग में जाकर माता को गोली मारी गोली मारकर तुरंत वहां से फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है मीरगंज सीओ रामानंद राय थाना प्रभारी विजय कुमार मैं फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं