कांग्रेस पर लगे मुकदमे को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

हल्द्वानी मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रकाश जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर धरना दिया धरने के दौरान प्रकाश जोशी ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा के दबाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं जबकि भाजपा के अनेकों कार्यक्रम हुए जहां पर ना तो किसी कार्यकर्ता ने ने मार्क्स और ना ही कोई सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया कोविड- 19 की धज्जियां उड़ाई गई लेकिन भाजपा के लोगों के ऊपर कोई भी पुलिस विभाग के द्वारा मुकदमा नहीं किया गया जबकि कल कांग्रेश के लोगों द्वारा भाजपा के खिलाफ एक ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी इसी रैली में पुलिस ने कांग्रेसियों के ऊपर झूठे मुकदमे लगा दिए और जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कल ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई लेकिन पुलिस विभाग द्वारा उन लोगों के ऊपर कोई भी मुकदमा नहीं लगाया गया वही प्रकाश जोशी ने कहा कि जब तक भाजपा के ऊपर मुकदमा नहीं लगाए जाते हम लोग यहां से नहीं हटेंगे वही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि यह लोग अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं हमने उनसे कहा है कि यह धरना स्थल नहीं है जो धरना स्थल बनाया गया है वहां पर ही यह लोग धरना दें और जो भी कार्रवाई होगी हमारे द्वारा की जाएगी खबर लिखे जाने तक कांग्रेस के लोग धरने पर बैठे थे।