ऋषिकेश पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने शटर कटवा गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार

ऋषिकेश पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी। बिहार से आए थे, दुकान के बाहर चादर डालकर तोड़ते हैं शटर। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार रोड़ कोयल घाटी के समीप अधिराज इलेक्ट्रॉनिक्स सैमसंग स्मार्ट प्लाजा स्टोर में 7 मार्च को चोरी हुई थी। जिसमें गठित पुलिस ने गहनता से छानबीन की और उक्त शटर कटवा गैंग के विषय में अन्य राज्यों से भी जानकारी हासिल करते हुए इनके सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश भी दी गई।
गठित पुलिस टीम को कल सायं चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी हरिद्वार से इधर की ओर आ रही है जो ऋषिकेश या देहरादून जा सकती है। इस सूचना पर टीम द्वारा तत्काल नेपाली तिराहे से आगे पुल के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की गई। जहां संबंधित सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी नंबर BR05- PA-5568 को रोककर उसमें बैठे तीनों व्यक्ति से पूछताछ करते हुए तलाशी ली गई तो चालक के पास से एक देसी तमंचा, 315 बोर, दो कारतूस व गाड़ी की तलाशी लेने पर लोहे का एक बड़ा सब्बल बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर इन लोगों के द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया।
जिसमें बताया कि 7 मार्च की सुबह हम हरिद्वार स्टेशन से गाडी से ऋषिकेश पहुंचे। ऋषिकेश में आकर गैंग के कुछ सदस्यो द्वारा दुकानो की रैकी की गयी, रैकी के अनुसार हम सभी को सैमसंग स्टोर दिखाया गया। फिर सैमसंग स्टोर के आगे हमसे एक व्यक्ति ने दुकान की शटर के आगे चादर लगायी एंव दो व्यक्तियो ने शटर खींचकर एक आदमी को दुकान में भेजा। शेष सदस्य बाहर सड़क में टहलते रहे, जब दुकान के अदर गये व्यक्ति द्वारा डिब्बो से मोबाईल निकालकर थैले में भरकर शटर में मारकर इशारा किया तो फिर से हमने चादर लगाकर उसे बाहर निकाला और हमारा पूरा गैंग गाड़ी लेकर सीधे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुँचे। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से गैंग का एक आदमी चोरी के मोबाईलो से भरा बैग लेकर ट्रेन से वापस बिहार चला गया।जिसे चोरी के मोबाईलो को नेपाल बार्डर पर मुखिया के आदमी को देना था। शेष गैंग गाड़ी लेकर अन्य घटना करने के लिए दिल्ली रोड पर निकल गये थे लेकिन रास्ते में गैंग की गाडी का एक्सीडेन्ट हो जाने के कारण गैंग अपने घर के लिए निकल गया। ऋषिकेश की घटना करने पर गैंग के प्रत्येक सदस्य को 10-10 हजार रूपये मिले थे। तीन मोबाईल को इस्तेमाल के लिए गैंग ने अपने पास रख लिया।