किसान कानूनों के खिलाफ काशीपुर में कांग्रेस का तीसरे चरण में हस्ताक्षर अभियान जारी

काशीपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आदेश द्वारा केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए किसान कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान के तहत आज तीसरे चरण में ग्राम मानपुर फिरोजपुर क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कांग्रेस के इस इस अभियान की शुरुआत मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी, हरियावाला चौक से की गई थी।
जिसके तहत काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में अभियान के तीसरे चरण के अंतर्गत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम मानपुर, फिरोजपुर के किसानों से मिलकर, घर घर जाकर कृषि कानून के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि बीते 2 अक्टूबर से महानगर कांग्रेस के द्वारा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लगातार चल रहा है। उन्होंने किसान अध्यादेश का विरोध करते हुए इन सरकार से इस पर पुनर्विचार करते हुए किसानों की मांगों को अध्यादेश में समायोजित कर इसे दोबारा पारित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तानाशाही पूर्वक तरीके से बनाया गया है।