दो दिवसीय चंपावत दौरे पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

खटीमा- दो दिवसीय चंम्पावत दौर पर पहुँची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने महिला समहू से मुलाकात की… इस दौरान राज्यपाल ने महिलाओं के हाथ से बनी सामग्री की तारीफ की साथ ही चंम्पावत और लोहाघाट मायवती की खूबसूरती देख चंम्पावत को उत्तराखण्ड की सबसे खूबसूरत जगह बताया ।