रुड़की नगर निगम ने भवन टैक्स वसूलने को लेकर नई हाईटैक प्रक्रिया का इस्तेमाल शुरू किया

हरिद्वार- इस हाईटैक दौर में तमाम प्रक्रिया हाईटैक होती जा रही है, चाहें टैक्स वसूलने का मामला हो या फिर निर्माण से सम्बंधित, तमाम प्रक्रियाओ को हाईटैक तरीकों से अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में रुड़की नगर निगम ने भी क्षेत्र में भवन टैक्स वसूलने को लेकर नई हाईटैक प्रक्रिया का इस्तेमाल शुरू किया है, इस प्रक्रिया के तहत क्षेत्र के तमाम भवनों पर नजर रखी जाएगी, साथ ही ये पता लगाया जाएगा कि किसने भवन टैक्स अदा किया है और किसने नही, ये तमाम काम कम्प्यूटर पर एक क्लिक करके मालूम हो जाएगा।