राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं

नैनीतालः कोरोना संकट के बीच सूबे में 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं। लेकिन अभी भी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। यही वजह है कि नैनीताल में सरकारी स्कूल तो खुले लेकिन गिनती भर के ही छात्र स्कूल पहुंचे। प्राइवेट स्कूल बंद रहे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों को अभी बंद रखने का फैसला किया है। नैनीताल के सभी प्राइवेट स्कूल पूरी तरह से बंद हैं और अभिभावक अभी भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से गुरेज कर रहे हैं। नैनीताल में दर्जन भर से ज्यादा जाने-माने प्राइवेट स्कूल हैं। इनमें ज्यादातर बोर्डिंग स्कूल हैं। इन स्कूलों में सभी बच्चे बाहरी राज्यों से आकर पढ़ाई करते हैं। लेकिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए अभिभावकों ने छात्रों को स्कूल नहीं भेजा है। इस वजह से सभी प्राइवेट स्कूल पूरी तरह से बंद हैं। नैनीताल के लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल भुवन त्रिपाठी का कहना है कि उन्होंने स्कूल खोलने की तैयारियां पूरी की हैं, लेकिन बच्चे नहीं आए हैं।