पुलिस ने तीन किलो तीन सौ एक ग्राम चरस के साथ पांच लोगों किया गिरफ्तार

बागेश्वर में चरस तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एस ओ जी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन किलो तीन सौ एक ग्राम चरस के साथ पांच लोग गिरफ्तार किये हैं। इस चरस की कीमत तकरीबन तीन लाख तीस हजार बतायी जा रही है। इस मामले मे पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ये पाचों लोग आरे बाईपास तिराहे के पास से गिरफ्तार किये गए हैं। वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के रहने वाले इन आरोपियों के पास से चरस की बरामदगी हुई है इस सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।