दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है। पांचवी कट ऑफ के तहत छात्र रात 11:59 तक एडमिशन फीस जमा कर सकेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में करीब 70 हजार सीट पर पांचवीं कट ऑफ तक 68 हजार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं। वहीं ज्यादातर कॉलेजों में आरक्षित श्रेणी अभी भी सीट खाली है। खाली सीटों को भरने के लिए स्पेशल एडमिशन ड्राइव चलाया जाएगा। स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पांचवी कट ऑफ में छह हजार से अधिक छात्रों ने एडमिशन लिया है। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। क्योंकि पांचवी कट ऑफ के तहत छात्रों के पास एडमिशन फीस जमा करने के लिए आज रात 11:59 तक का समय है. अगर अब तक कुल दाखिले की बात करें तो। इस स्नातक पाठ्यक्रम की करीब 70 हजार सीट पर 68 हजार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में बेशक अब तक 68 हजार से अधिक छात्रा एडमिशन ले चुके हैं। लेकिन अभी भी आरक्षित श्रेणी में भाषा सहित लोकप्रिय पाठ्यक्रम जैसे कि पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, मैथमेटिक्स ऑनर्स सहित कई पाठ्यक्रमों में सीट अभी भी खाली है। इन सीटों पर एडमिशन के लिए स्पेशल एडमिशन ड्राइव चलाया जाएंगा। जिसके तहत उम्मीद की जा रही है कि शनिवार तक कट ऑफ जारी कर दी जाएंगी। इस वर्ष बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।