अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 15 बीघा जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

डोईवाला: तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डोईवाला तहसील के अंतर्गत माजरी ग्रांट ग्राम सभा में जाखन नदी किनारे घेरी गई 15 बीघा जमीन से भारी पुलिस बल के बीच अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि एक महिला द्वारा माजरी ग्रांट में नदी श्रेणी की जमीन पर झोपड़ियां डालकर कब्जा किया गया था, जिसे हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो कब्जा बच गया है। उसे भी जल्द ही हटा दिया जाएगा। ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि कुछ बाहरी तत्वों द्वारा 15 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था। अवैध कब्जे की शिकायत तहसील प्रशासन से की गई थी। तहसीलदार रेखा आर्य के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीम ने मौके से अतिक्रमण मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि इस जमीन को ग्रामीणों के लिये सही उपयोग में लाया जायेगा।