हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने वाले शासनादेश को वापस लेने की उठ रही मांग

देहरादून– हरकी पैड़ी पर बह रही गंगा की अविरल धारा को स्कैप चैनल घोषित करने वाले शासनादेश को वापस लेने की मांग लगातार उठती रही है। स्कैप चैनल के शासनादेश को रद्द करने की मांग को लेकर तीर्थ-पुरोहित समाज समय-समय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करता रहा है। उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार आज गंगा को लेकर एक बड़ा फैसला ले सकती है। तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने जिस हरिद्वार की गंगा को अपने शासनादेश में स्कैप चैनल घोषित किया था। उस शासनादेश को रद्द करने का काम त्रिवेंद्र सरकार एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर कुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद वा सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कुंभ की रूपरेखा पर चर्चा होगी लेकिन बताया जा रहा है कि लगातार फजीहत झेल रही त्रिवेंद्र सरकार आज स्कैप चैनल के शासनादेश को भी रद्द करके गंगा सभा के मार्फत यह घोषणा करवा सकती है।