शीतलहर को लेकर जिला प्रशासन हुआ सक्रिय

हल्द्वानी:
निराश्रितों को शीतलहर व सर्दी के प्रकोप से बचाने के लिए जिला प्रशासन हुआ सक्रिय।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर तथा धारी, लालकुआं, कालाढूंगी, कोश्याकुटौली एवं बेतालघाट में अलाव जलाने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि वह सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने नैनीताल के लिए 80 हजार, हल्द्वानी के लिए 90 हजार, रामनगर तथा धारी के लिए 65-65 हजार, लालकुआं, कालाढूगी, कोश्याकुटौली एवं बेतालघाट के लिए 50-50 हजार की धनराशि अवमुक्त की।
उपजिलाधिकारियों एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निशुल्क कब्बल वितरण के साथ ही रैनबसरों की व्यवस्थायें भी समय रहते पूरी करने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी ने जनपद के स्थानीय निकायों में कंबल, अलाव तथा रैनबसरे की व्यवस्थाओ के लिए 5 लाख की धनराशि भी की अवमुक्त की।