खून से लथपथ मिला उपनिरीक्षक का शव

लखनऊ:
रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक पूरन सिंह नेगी का मिला शव।
मवैया से मानकनगर स्टेशन के बीच बने रेलवे के यार्ड के पास झाड़ियों में खून से लथपथ मिला उपनिरीक्षक का शव।
लखनऊ के चारबाग स्टेशन में तैनात उपनिरीक्षक नेगी के सीने पर बाए तरफ से मारी थी गोली।
आलमबाग पुलिस ने मौके से सर्विस पिस्टल, नौ कारतूस और पर्स बरामद किया।
मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे रेलवे सुरक्षा बल के दारोगा पूरन सिंह नेगी।
पुलिस मामले की जाँच में जुटी।